चांदी घटकर पहुंची 54,474; मामूली चढकर सोना पहुंचा 29,018

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
चांदी घटकर पहुंची 54,474; मामूली चढकर सोना पहुंचा 29,018
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मजबूत रूख के बीच सटोरियों की लिवाली से सोने का वायदा भाव सोमवार को 45 रूपये बढकर 29,018 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं बाजार में कमजोर रूख के बीच व्यापारियों की बिकवाली से चांदी का वायदा भाव भी 102 रूपये घटकर 54,474 रूपये प्रति किलो रह गया।

इससे पूर्व विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक बढने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 155 रूपए की छलांग लगाकर 29475 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 500 रूपए उछलकर 54500 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई। शुक्रवार को भी सोने में 710 रूपये की उछाल दर्ज की गई थी। वहीं चांदी भी 1200 रूपये प्रति किलो तक तेज हो गई थी। ऎसे में पिछले 3 दिनों में सोने के भाव में करीब 1100 रूपये का इजाफा हो गया है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 45 रूपये या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 29,018 रूपये प्रति 10 ग्राम रही। इसमें 5,743 लाट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 34 रूपये या 0.12 प्रतिशत बढकर 29,363 रूपये प्रति 10 ग्राम रही। इसमें 796 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख तथा सटोरियों की लिवाली से सोने के भाव में तेजी आई। इस बीच, सिंगापुर में सोना की कीमत 0.3 प्रतिशत बढकर 1,598.25 डालर प्रति औंस रही।

उधर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी चांदी वायदा 102 रूपये यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 54,474 रूपये प्रति किलो रहा। इसमें 11,982 लाट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सितंबर डिलीवरी के लिए धातु का वायदा भाव 94 रूपये यानी 0.17 प्रतिशत घटकर 55,837 रूपये प्रति किलो रहा। इसमें 584 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer