मजदूर नेता के घर पर छापा, 34 लाख नगद, 80 तोला सोना और 300 एटीएम कार्ड बरामद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
मजदूर नेता के घर पर छापा, 34 लाख नगद, 80 तोला सोना और 300 एटीएम कार्ड बरामद
उमरिया (मप्र)। उमरिया जिले में मजदूर नेता भुवनेश मिश्रा के घर सीबीआई छापेमारी के दौरान करोडों रूपए की संपति का खुलासा हुआ है। उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्थित मिश्रा के आवास पर गुरूवार को सीबीआई ने छापा मारा। मिश्रा के निवास से 34 लाख रूपए नगद और 80 तोला सोना मिला। सीबीआई को नकदी और सेने के अलावा कई व्यवसायिक वाहनों और मकान एवं भूखंडों के दस्तावेज भी मिले है। साथ ही लाखों के एलआईसी, लग्जरी गाडी और डंपर के दस्तावेज बरामद किए। आरोप है कि मिश्रा कोल माइंस के मजदूरों को ब्याज पर रूपए देकर उनके पासबुक और एटीएम अपने कब्जे में ले लेता था। उनके बैं के लोकर से करीब 300 एटीएम कार्ड और पासबुक मिले है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer