बीसीसीआई बॉस पर सीबीआई का शिकंजा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बीसीसीआई बॉस पर सीबीआई का शिकंजा
नई दिल्ली। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी के आय से अधिक संपत्ति के मामले की चपेट में बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी आ गए हैं। सीबीआई ने बीसीसीआई अध्यक्ष को अगले हफ्ते पूछताछ के लिए तलब किया है। यह पूछताछ जगन मोहन की कंपनी में 135 करोड रूपए के निवेश को लेकर की जाएगी।

आरोप है कि इस निवेश के बदले श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स को फायदा पहुंचाया गया था। श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के एमडी हैं। जगन मोहन के दिवंगत पिता राजशेखर रेड्डी जब आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब श्रीनिवासन की कंपनी को फायदा पहुंचाया गया था। सीबीआई के मुताबिक इंडिया सीमेंट्स ने जगन की दो कंपनियों जगाती पब्लिकेशंस और भारती सीमेंट्स में 135 करोड रूपए लगाए।

इसके बदले श्रीनिवासन ने अपनी सीमेंट फैक्ट्रियों के लिए भारी मात्रा में अतिरिक्त पानी लिया। हालांकि इंडिया सीमेंट्स ने कहा है कि किसी कंपनी में निवेश करना कोई गुनाह नहीं है। सीबीआई ने पेना और डालमिया सीमेंट के एमडी को भी समन जारी कर तलब किया है। इनको जगन की कंपनी में निवेश के बदले मिले लाइम स्टोन माइंस मामले से जुडे जवाब देने होंगे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer