भारत में हो सकता है अफगानिस्तान के टी-20 लीग मैचों का प्रसारण

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 May, 2017

भारत में हो सकता है अफगानिस्तान के टी-20 लीग मैचों का प्रसारण
काबुल। जुलाई में अफगानिस्तान के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट श्यापागीजा क्रिकेट लीग का पांचवां संस्करण शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के अलावा विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश व जिम्बाब्वे के क्रिकेटर्स भी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदिन नैब सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके। नैब को बूस्ट डिफेंडर्स ने 1,08,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा। नैब के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर व रूम्मान रईस पर भी अफगानि फ्रेंचाइजियों ने जनकर पैसा लुटाया। इन दोनों खिलाड़ियों को 105000-105000 अमेरीकी डॉलर में खरीदा गया। वहीं पिछली बार टूर्नामेंट में नजर आए पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान बट को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार इस टूर्नामेंट के सभी मैच 18 से 28 जुलाई के बीच काबुल में खेल जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसकी इजाजत दे दी है और वह टूर्नामेंट के लिए अपने मैच रैफरी भी भेजेगी। एसीबी ने कहा कि हम अभी इन मैचों के प्रसारण को भारत और पाकिस्तान में भी दिखाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान व ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेले थे। उम्मीद है कि आईपीएल की तरह अफगानी टी-20 लीग भी हिट रहेगी।

वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer