ब्रम्होस मिसाइल का सफल परीक्षण

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ब्रम्होस मिसाइल का सफल परीक्षण
बालेश्वर(ओडिशा)। भारत ने ओडिशा के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज से शुक्रवार को ध्वनि की गति से भी तेज चलने वाली ब्रम्होस मिसाइल के नए संस्करण का परीक्षण किया। एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 10 के करीब आईटीआर के लॉच कॉम्प्लेक्स-3 से एक ग्राउंड मोबाइल लॉचर से मिसाइल को दागा गया। करीब 290 किलोमीटर तक की मारक क्षमता से लैस ब्र±मोस 200 से 300 किलोग्राम पारंपरिक युद्धक सामग्री अपने साथ ले जाने में सक्षम है। इससे पहले 28 मार्च को आईटीआर से ब्र±मोस मिसाइल का परीक्षण किया गया था। गौरतलब है कि ब्र±मोस के पहले संस्करण को नौसेना में 2005 में शामिल किया गया था और अभी यह थलसेना के दो रेजीमेंट्स के साथ पूरी तरह कार्यशील है। यह मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया है। भारत की ब्र±मपुत्र और रूस की मास्कोवा नदी के नाम पर इसका नाम ब्र±मोस रखा गया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer