भंवरी मामले में इंद्रा पर पांच लाख का इनाम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
भंवरी मामले में इंद्रा पर पांच लाख का इनाम
जयपुर। भंवरी मामले में पांच महीनों से फरार इंद्रा विश्नोई का सुराग देने पर सीबीआई ने बुधवार को पांच लाख रूपए का इनाम घोषित किया है।

इसके साथ ही इस प्रकरण में सीबीआई ने बुधवार को पूर्व भाजपा नेता शंभूसिंह खेतासर से जोधपुर सर्किट हाउस में लंबी पूछताछ की। कोर्ट से भगोडा घोषित इंद्रा बिश्नोई भंवरी प्रकरण में ही गिरफ्तार हो चुके लूणी के विधायश्क मलखान सिंह बिश्नोई की बहन है।

आरोप है कि उसी ने भंवरी को पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ अवैध संबंधों की वीडियो फिल्म बनाने के लिए उकसाया था ताकि बदनाम करके मदेरणा को मंत्री पद से हटाकर अपने विधायक भाई को ऊंची कुर्सी तक पहुंचा सके।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer