गुरदास मान लाए हैं नया गाना, सुनेंगे तो इमोशनल होना तय है!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Feb, 2017

गुरदास मान लाए हैं नया गाना, सुनेंगे तो इमोशनल होना तय है!
जाने माने पंजाबी गायक गुरदास मान ने एक नया गाना लांच किया है। गाने में देश और पंजाब के हालात को जस की तस रख दिया है। खास तौरपर बताया है कि पंजाब जो कभी रंगीला होता था अब नशे के कारण उसका रंग काला पड़ चुका है।
मान ने अपने इस गाने में एक बेहद गंभीर और रोचक प्रयोग शहीद भगत सिंह का किया है। गाने में भगत सिंह के बचपन को फिर से दिखाया गया है।  वह इन नन्हे भगत सिंह को बताते हैं कि देश को अंग्रेजों से आजादी तो मिल जाएगी, लेकिन इसके बाद जो होगा वह बेहद दुखद है।  वह दिखाते हैं कि किस तरह यहां मार-काट, छेड़छाड़ और नशे की गिरफ्त में लोग तल्लीन हैं। कोई किसी का खून कर रहा है, तो कोई किसी पर एसिड फेंक रहा और कोई नशे की दवा ले रहा।
वे बताते हैं कि यह तूफान अब इतना बड़ा हो गया है कि रंगीला पंजाब अब काला पड़ चुका है। अब बच्चे खेलने और एक्सरसाइज़ के लिए मैदान में नहीं जाते, इसलिए अब गिने-चुने ही खिलाड़ी रह गए हैं। घर में बाप की मौत हुई है और बेटा नशे में डूबा है, जिसके बाद अर्थी बेटी उठाती हैं। ये सारी बातें उस नन्हें भगत सिंह को बेहद आहत करती हैं।

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

# हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

# गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Mixed Bag

Ifairer