केजरीवाले ने किया नगर निगम के कामौं में हस्तक्षेप, बनाया दबाव: आजम खान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
केजरीवाले ने किया नगर निगम के कामौं में हस्तक्षेप, बनाया दबाव: आजम खान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आजम खान ने टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर संगीन आरोप लगाए हैं। आजम खाने ने केजरीवाल पर नगर निगम के कामों में हस्तक्षेप करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आजम खान के अनुसार अरविन्द केजरीवाल ने गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में नगर निगम के कामों और टैक्स वसूली को एक निजी संस्था को सौंप देने के लिए दबाव बनाया था। मामला वर्ष 2008 का है। वर्ष 2008 में केजरीवाल ने एक चिटी लिख कौशांबी इलाके में नगर निगम की जो भी जिम्मेदारियां है, उसे एक स्थानीय नागरिक समिति कारवां को सौंपने की बात कही थी। साथ ही टैक्स वसूली का काम भी इसी संस्था को देने के लिए दबाव बनाया थ। आजम खान का कहना है कि टीम अन्ना देश में अराजकता फैलाना चाहती है और किसी विदेशी ऎजेंसी के इशारे पर काम कर रही है। आजम ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपनी चिटी में गाजियाबाद के सिटी कमिश्नर को यहां तक लिखा कि सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के फोन करने और कई सीनियर नेताओं के चिटी लिखने के बावजूद काम नहीं हुआ। आजम खान ने मामले की जांच की बात कही है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer