पाक क्रिकेटर वसीम अकरम के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jan, 2017

पाक क्रिकेटर वसीम अकरम के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के खिलाफ कराची की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अकरम के खिलाफ यह वारंट एक मामले में पिछली 31 सुनवाइयों के दौरान अदालत में पेश न होने के बाद जारी किया गया। सबसे रोचक यह है कि मामला खुद अकरम ने बीते वर्ष अगस्त में दर्ज कराया है।
अकरम ने बहादुरबाद पुलिस थाने में सेवानिवृत्त मेजर अमीरुर रहमान और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया था। उल्लेखनीय है कि अकरम की मर्सिडीज कार पर छह अगस्त 2016 को कराची के कारसाज मार्ग पर गोली चली थी। अकरम उस समय युवा गेंदबाजों के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने कराची नेशनल स्टेडियम जा रहे थे। पहले अकरम की कार से एक छोटी सी दुर्घटना हुई, जिसके बाद उनकी कार पर गोली चलाई गई।

दुर्घटना के बाद हुई कहासुनी के बीच दूसरी कार में पीछे की सीट पर बैठा व्यक्ति बाहर निकला और अकरम की कार पर गोली चला दी। मेजर रहमान मामले में जमानत हासिल करने में सफल रहे और गिरफ्तारी से बच गए। उन्होंने अकरम को चि_ी लिखकर बिना शर्त माफी भी मांगी थी।

# जानिये, दही जमाने की आसान विधि

# 5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

# उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Mixed Bag

Ifairer