‘अंधाधुन’ 2018 में भारतीय फिल्मों में शीर्ष पर : आईएमडीबी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Dec, 2018

‘अंधाधुन’ 2018 में भारतीय फिल्मों में शीर्ष पर : आईएमडीबी
मुंबई। आयुष्मान खुराना और तब्बू अभिनीत ‘अंधाधुन’ वर्ष 2018 की भारतीय फिल्मों में शीर्ष पर है। आईएमडीबी ग्राहक रेटिंग ने यह निर्धारित किया है।

वैश्विक फिल्म वेबसाइट ने बुधवार को वर्ष 2018 में शीर्ष 10 भारतीय फिल्मों की घोषणा की। इसे ग्राहकों द्वारा तय किया जाता है, जो 10 अंक के पैमाने पर फिल्मों और टीवी शो की रैंकिंग करते हैं। आईएमडीबी के ग्राहक इसके टाइटल पेज पर ‘रेट दिस’ पर किसी भी फिल्म या टीवी शो पर क्लिक कर उनकी रेटिंग कर सकते हैं।

सूची में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा, स्थानीय फिल्में भी होती हैं।

‘अंधाधुन’ के बाद तमिल फिल्म ‘रातससन’ और ‘96’, इसके बाद चौथे स्थान पर द्विभाषी फिल्म ‘महानती’ और आयुष्मान खुराना अभिनीत ‘बधाई हो’ पांचवे स्थान पर है।

छठे स्थान पर अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ है।

तेलुगू ऐतिहासिक फिल्म ‘रंगस्थलम’ सातवें और हिंदी हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ आठवें, आलिया भट्ट की ‘राजी’ नौवें और रणवीर कपूर की ‘संजू’ दसवें स्थान पर है।
(आईएएनएस)

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer