2 रू महंगा होगा अमूल दूध

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
2 रू महंगा होगा अमूल दूध
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच भारतीय गृहिणियों को रोजाना की दूध की जरूरतों पर अब कुछ ज्यादा रकम खर्च करनी होगी। अमूल ब्रांड के नाम से दूध बेचने वाला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) जल्द ही दूध की कीमतों में 5 से 7 फीसदी का इजाफा करने वाला है। जीसीएमएमएफ के आला अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि महंगाई के चलते किसानों की लागत बढ़ गई है। ऎसे में डेयरी उद्योग में किसानों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए हमें कीमतें बढानी पडेगी। हालांकि कीमतों में बढोतरी पिछले साल की तरह नहीं होगी। इस महीने किसी भी समय हम दूध की कीमतें 5 से 7 फीसदी बढ़ा सकते हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का प्रभाव जीसीएमएमएफ द्वारा बेची जाने वाली दूध की सभी किस्मों पर करीब 2 रूपये प्रति लीटर का होगा और बढ़ोतरी का असर मुंबई, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में नजर आएगा। सोढ़ी ने कहा कि केंद्रीय बजट में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से हमारे दो उत्पादों आइसक्रीम और मिल्क पाउडर पर असर प़डेगा। इससे हमारी पैकिंग मेटीरियल की लागत भी बढ़ जाएगी। लेकिन हमने लिक्विड मिल्क में लिए अब तक शुल्क बढ़ोतरी को समाहित कर लिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer