आमिर ने पानी फाउंडेशन के लिए ‘श्रमदान’ की अपील की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Apr, 2018

आमिर ने पानी फाउंडेशन के लिए ‘श्रमदान’ की अपील की
मुंबई। अभिनेता आमिर खान ने पानी फाउंडेशन के लिए सभी को श्रमदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। पानी फाउंडेशन की शुरुआत 2016 में हुई थी। इस पहल की लोग सिर्फ सराहना ही नहीं कर रहे हैं बल्कि फाउंडेशन के काम में अपना सहयोग देने की इच्छा भी जता रहे हैं।

इसके मद्देनजर आमिर ने ऐलान किया है कि देश के किसी भी हिस्से में जो लोग तैयार हैं, वे योगदान दे सकते हैं।

अब जब हर कोई इसमें अपना योगदान दे सकता है, ऐसे में आमिर अधिक से अधिक लोगों को इस पहल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र को पानी की समस्या से मुक्त राष्ट्र बनाया जा सके।

आमिर खान ने सभी से अपील करते हुए कहा, ‘‘आपने आखिरी बार कब धरती की सोंधी खुशबू की महक ली थी? आखिरी बार कब आप देश से बाहर थे और बालों को छूती हुई ताजा हवा को महसूस किया था? पिछली बार आपने कब गांव में रहने वाले शख्स को अपना दोस्त बनाया था? पानी फाउंडेशन की तरफ से मैं आपको महाराष्ट्र के पानी को प्रचुर मात्रा में बनाने के प्रयास में एक स्वयंसेवक बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। आओ, जलमित्र बनें, गांवों में काम करें, श्रमदान करें, गांव की मदद करें, और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दिन के अंत तक आपको यह आभास होगा कि आपने गांव की मदद नहीं की, बल्कि गांव ने आपकी मदद की है।’’

(आईएएनएस)

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


Mixed Bag

Ifairer