5 बड़े नेताओं ने की मुलायम से मुलाकात

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Oct, 2016

5 बड़े नेताओं ने की मुलायम से मुलाकात
लखनऊ। यूपी के समाजवादी परिवार पिछले कुछ महीनों से मची कलह के बारे में आप सभी को पता ही होगा। इस जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए शनिवार को नेताजी यानि मुलायम सिंह से पार्टी के 5 बड़े नेताओं ने मुलाकात की है। इन नेताओं में बेनी प्रसाद वर्मा,रेवती रमण सिंह,नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा शामिल थे। माना जा रहा है अखिलेश से मुलायम की बढ़ती दूररियां पार्टी को जोडऩे का नहीं तोडऩे का काम कर रही है। बता दें कि मुलायम शनिवार को भविष्य की नीतियों के संबंध में विधायकों को भी संबोधित करने वाले हैं ।वहीं समाजवादी रथयात्रा अकेले ही निकालने का फैसला कर चुके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रविवार को पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक करने वाले हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एसपी के अध्यक्ष और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एसपी जिला इकाइयों के प्रमुखों की मीटिंग थी,जिसमें मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। उन्होंने बाद में सभी प्रमुखों को अपने आवास पर बुलाकर अलग से रथयात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की। गौरतलब है कि जिस दिन से अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश एसपी अध्यक्ष के पद से हटाया गया है, वह पार्टी कार्यालय नहीं जा रहे हैं। अखिलेश ने खुले तौर पर पार्टी लीडरशिप से अपने करीबी युवा नेताओं को पार्टी में शामिल करके टिकट के बंटवारे में अहम हिस्सेदारी की मांग की थी। इसके अलावा अखिलेश कौमी एकता दल के एसपी में विलय के भी खिलाफ थे। इसके बावजूद उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से उन्हें सपॉर्ट नहीं मिला।

Mixed Bag

Ifairer