सीरिया में फिर खूनी मंजर, 40 मरे, 170 घायल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सीरिया में फिर खूनी मंजर, 40 मरे, 170 घायल
दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक बार फिर से खूनी मंजर का दौर शुरू हो गया है। गुजरे दो माह में सीरिया में खूनी मंजर में 127 लोग मारे गए थे। गुरूवार को हुए ताजा दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोग मारे गए, जबकि 170 घायल हो गए। ये विस्फोट सैन्य खुफिया परिसर वाले इलाके में सुबह 7.50 बजे हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि परिसर के निकट दो आत्मघाती हमलवारों ने विस्फोटकों से लदे वाहनों को उडा दिया। विस्फोट के कारण परिसर की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई और कई वाहन जल गए। चिकित्साकर्मियों को शवों को ले जाने के लिए क बलों एवं स्ट्रेचर का प्रयोग करना पडा। विस्फोट की वजह से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद से दमिश्क में सतर्कता बढा दी गई है। सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने प्रसारण में मृतकों की सं या 40 एवं घायलों की सं या 170 बताई है। घटनास्थल के इर्द-गिर्द मानव अंग बिखरे पडे थे। हमलवारों के निशाने पर सैन्य गुप्तचर सेवा का परिसर था। सीरिया में मौजूद अमेरिकी पर्यवेक्षक दल के प्रमुख मेजर जनरल राबर्ट मोड ने घटनास्थल को देखकर इसे भयानक दृश्य कहा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer