हिमाचल सडक़ दुर्घटना में 28 की मौत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 July, 2017

हिमाचल सडक़ दुर्घटना में 28 की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में गुरुवार को एक निजी बस के खाई में गिर जाने से मरने वाले यात्रियों की संख्या बढक़र 28 हो गई है और नौ यात्री घायल हैं।

एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। यह दुर्घटना शिमला से करीब 140 किलोमीटर दूर रामपुर में खनेरी के पास हुई।

बस में 37 यात्री सवार थे और यह किन्नौर जिले में रेकोंग पेओ कस्बे से सोलन जिले के नौनी कस्बे की ओर जा रही थी। इसी बीच यह सडक़ से फिसलकर खाई में जा गिरी।

उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने आईएएनएस को बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ को शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले अधिकांश लोग रामपुर कस्बे और उसके आसपास के इलाके के रहने वाले थे।

पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि बस के चालक ने दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश के दौरान वाहन पर से नियंत्रण खो दिया हो।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खाई में गिरी बस से लोगों को निकाले में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी इस दुर्घटना पर खेद जाहिर किया।
(आईएएनएस)

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

Ifairer