1 of 1 parts

COVID-19 लॉकडाउन : यामी गौतम घर पर बना रही हैं स्क्रब

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Mar, 2020

COVID-19 लॉकडाउन : यामी गौतम घर पर बना रही हैं स्क्रब
मुंबई। लॉकडाउन के कारण इस वक्त सारे सलून बंद हैं और घर से निकलने की भी मनाही है। ऐसे में यामी गौतम ने घर पर ही अपनी स्किन की देखभाल करने का निर्णय लिया। इसके लिए वो होम-मेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने एक होम-मेड स्क्रब की फोटो साझा की, जो उन्होंने खुद बनाया था।
यामी ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, घर पर स्क्रब बनाया..हैशटैग स्टे होम हैशटैग स्टेसेफ,

यामी इस समय कुकिेंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने ग्लूटिन फ्री ब्रेड बेक की थी।

फिल्मों को लेकर बात करें तो यामी को बाला में एक टिकटॉक स्टार के तौर पर देखा गया था। अब हम उन्हें गिन्नी वेड्स सन्नी में देखेंगे, इसमें विक्रांत मेसी भी हैं।
(आईएएनएस)

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


Yami makes home-made scrubs, COVID-19, lockdown, Yami Gautam

Mixed Bag

Ifairer