बांग्लादेश में हिंदुओं के मदद के लिए भारत हमेशा तैयार है: शायना एनसी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Dec, 2025

बांग्लादेश में हिंदुओं के मदद के लिए भारत हमेशा तैयार है: शायना एनसी
मुंबई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा कि भारत की मजबूत सरकार की निगाह इस मामले पर है। हिन्दुओं की मदद के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत हमेशा तैयार है। मुंबई में शिवसेना नेता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर किस तरह के अत्याचार हो रहे हैं, हिंसा और लिंचिंग के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन जब एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को बेरहमी से पीट-पीटकर मार दिया जाता है और उस पर ईशनिंदा के आरोप लगाए जाते हैं, तो विरोध होना स्वाभाविक है। 
एक तरफ हमारे मंदिरों और घरों में तोड़फोड़, आगजनी तथा लूटपाट हो रही है और दूसरी तरफ जमीन हड़पने के मामले साफ तौर पर सामने आ रहे हैं, जहां वहां के नेता और चरमपंथी समूह हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। कृपया समझिए कि भारत एक सशक्त देश है और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में बांग्लादेश में जहां भी हिंदुओं को परेशान किया जाएगा, निश्चित रूप से मदद की जाएगी। 
महाराष्ट्र निकाय चुनाव परिणामों पर कहा कि 2017 के नतीजों को देखिए और उनकी तुलना 2025 के नतीजों से कीजिए। 2025 में जिस तरह से जमीनी स्तर पर काम किया गया, उससे न सिर्फ वोट मिले बल्कि जीत भी हासिल हुई। यह हमारे नेता एकनाथ शिंदे के जमीनी स्तर पर काम करने का नतीजा है। हम महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं। एक तरफ जनता ने घर बैठकर राजनीति करने वालों को घर पर ही रहने का आदेश दिया है। 
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत और नगर परिषद चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर शिवसेना को मिले जनता के समर्थन पर मुहर लगा दी है। हर शिवसेना कैंडिडेट को वोट देने वाले जागरूक वोटर्स का भी दिल से शुक्रिया। यह जीत की शुरुआत है और शिवसेना महाराष्ट्र की तरक्की के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 
शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे के कांग्रेस को टूरिस्ट पार्टी कहने पर शायना एनसी ने पलटवार करते हुए कहा कि आनंद दुबे शिवसेना के नेता हैं। वे कहते हैं कि कांग्रेस को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। मैं पूछना चाहती हूं कि अगर कांग्रेस का कोई उपयोग नहीं है तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने राजनीति के लिए उसका इस्तेमाल क्यों किया? आप लोग विचारधारा खो चुके हैं। एक चीज स्पष्ट करना जरूरी है कि अब आपका स्टैंड क्या है, आप महाविकास अघाड़ी में हैं या नहीं, यह भी जरूर स्पष्ट कर दीजिए। -आईएएनएस

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer