1 of 5 parts

ना दाग-धब्बे, पिंपल्स का झंझट, ना सफेद बाल....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Oct, 2018

ना दाग-धब्बे, पिंपल्स का झंझट, ना सफेद बाल....
ना दाग-धब्बे, पिंपल्स का झंझट, ना सफेद बाल....
त्वचा और बालों से जुडी किसी न किसी समस्या से हमें दो-चार होना ही पडता है। जिसमें दाग-धब्बे, पिंपल्स, बालों का झडना, असमय बालों का सफेद होना आदि जैसी परेशानियों से लोग ज्यादा ही जूझ रहे हैं। इन सभी का सबसे बडा कारण हमारा खान-पान है जो समय की कमी के चलते पूरा नहीं हो पाता जिससे हमारे शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी हो जाती है। यदि आप इन महंगे कॉस्मेटिक उत्पाद की जगह घरेलू उपचार का उपयोग करें तो ये आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगा और इसके साइड इफेक्ट भी नहीं होते साथ ही पैसे की बर्बादी से भी आप बच सकते हैं। त्वचा और बालों से जुडी तमाम समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो यहां कुछ उपाय है।

#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


ना दाग-धब्बे, पिंपल्स का झंझट, ना सफेद बाल.... Next
Use rice water for hair and Flawless skin, rice water good for beauty, rice water, beauty tips, fair skin

Mixed Bag

  • Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफRecipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफ
    कुछ मीठा खाने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर जब घर पर मेहमान आने वाले हो तो समझ नहीं आता कि मीठे में क्या......
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

Ifairer