जानें रोमांस की कुछ अनजानी बातों के बारे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Mar, 2016

आजकल के कई ऎसे कपल्स है जो घर व ऑफिस की टेंशन बैडरूम तक ले जाते हैं। एक नजर इधर भी- रात में राहुल ने नेहा की तरफ हाथ बढाया, तो उसने दूसरी तरफ करवट ले ली। क्यों, क्या हुआ! राहुल ने जानना चाहा, तो नेहा यह कहा दिया कि
मेरे सिर में दर्द है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह बहाना बनाना वैवाहिक जीवन में सही नहीं है, क्योंकि सेक्स सिर्फ आनंद का दूसरा नाम ही नहीं है, इसके फायदे भी बहुत हैं खासकर स्वास्थ्य से संबंधित। शोधों से अब इस बात के सुबूत हासिल हो गए हैं कि रोमांस सिर्फ रोमांस नहीं है, बल्कि सेहतमंद रहने का ऎसा जरिया है जिसका है जिसका कोई विकल्प नहीं। अब तो दुनिया भर के डॉक्टर भी रोमांस के अनगिनत फायदों को गिनवाते नहीं थकते।