1 of 1 parts

टीएनपीएससी में 41 प्रिंसिपल और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Nov, 2018

टीएनपीएससी में 41 प्रिंसिपल और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने प्रिंसिपल और असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पडे 41 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों पर इच्छुक व उम्मीदवार 24 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
1. प्रिंसिपल : 09 कुल पद।
2. असिस्टेंट इंजीनियर : 32 कुल पद।
पदों की संख्या : 41 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के तहत किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजीकी किसी भी शाखा में डिग्री और वर्कशॉप या फैक्ट्री में तीन साल से कम अवधि के लिए व्यावहारिक अनुभव। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1pdJVgCYWz6_ZmKC-SdtkVv2qW7aPJnEG/view

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


tnpsc asst engineer and principal jobs 2018,tamil nadu public service commission,tnpsc recruitment,govt jobs,latest govt jobs,india govt jobs,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer