राखी स्पेशल मेकअप: चेहरा दिखे खिला-खिला
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Aug, 2017

इस चिपचिपे मौसम में कुछ
ऐसा मेकअप करें, जो आपके मूड को फ्रेश और कूल कर दें। राखी के त्यौहार के
इस खास दिन के लिए आप न जानें कब से इंतजार करती हैं, न जानें कितनी
तैयारियां करती हैं लेकिन इस तैयारियों के बीच आप खुद को कहीं भूल जाती हैं
घर के काम के बीच इतना वक्त ही नहीं मिल पाता है कि आपने ऊपर कुछ ध्यान
दिया जाए। तो चलिए हम आपको बताते हैं इस रक्षाबंधन में कैसा मेकअप आपकी
खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। जिससे आपको चेहरा मासूम लगेगा और देर
तक खिला-खिला रहेगा।
स्पेशल लिप कलर-चेहरे पर तुरंत ताजगी लाने के
लिएि अपनी लिपस्टिक का रंग बदलें। अगर नेचुरल कलर की लिपस्टिक लगा रही हैं,
तो लिप कलर रूल भूल कर रेड शेड्स आजमाएं। आसानी से बनाए जानेवाला कुछ नया
हेयर स्टाइल आजमाने और रेड लिपस्टिक लगाने पर हॉट लुक आएगा।
#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...