रेड कार्पेट पर आखिरी दिन छाया सोनम का Golden Look
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 May, 2017

अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें लोग ऐसे ही युवाओं की स्टाइल आइकन नहीं मानते। फ्रेंच रिवेरा में चल रहे 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में सोमवार को रेड कारपेट पर सोनम कपूर का आखिरी दिन था और रेड कारपेट पर चलती सोनम ने सोने सी चमक बिखेरी। गोल्ड एली साब गाउन में सोनम काफी सुंदर नजर आ रही थी। सोनम ने अपना लुक डायमंड ईयरिंग्स से सजाया। सोनम यहां सोमवार को ‘मेयरोवित्ज स्टोरीज’ की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने पहुंचीं।
#जानिये, दही जमाने की आसान विधि