जन्मांक-7: क्या कहते है आपका व्यक्तित्व
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2015

आपका जन्म यदि किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीखों में हुआ है तो आपका जन्मांक "7" है। आपके जीवन का प्रतिनिधित्व "नेप्च्यून" ग्रह कर रहे हैं। आपके व्यक्तित्व में अनेकानेक खूबियां हैं तथा आपका व्यक्तित्व सैकडों-हजारों में नहीं बल्कि लाखों में अलग से पहचाना जाता है।