1 of 1 parts

भारत में प्योर डिस्प्ले के साथ नोकिया 7.2 ट्रिपल कैमरा लॉन्च

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Sep, 2019

भारत में प्योर डिस्प्ले के साथ नोकिया 7.2 ट्रिपल कैमरा लॉन्च
नई दिल्ली। भारत में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7.2 स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च किया। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो ट्रिपल कैमरे और प्योर डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ 18,599 रुपये की कीमत में आता है। वहीं इसका टॉप एंड मॉडल 6जीबी रैम-64जीबी स्टोरेज के साथ 19, 599 रुपये की कीमत में मिलता है।

डिवाइस खरीदारी के लिए नोकिया डॉट कॉम-फोन्स, फ्लिपकार्ट और मेजर रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध रहेंगे। भारत में इसकी खरीदारी 23 सितंबर से की जा सकेगी।

एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहो सरविकस ने एक बयान में कहा, नोकिया 7.2 प्रशंसकों को अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने के लिए उन्नत उपकरण प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स, ए क्सक्लूसिव जेडईआईएसएस बोकेह मोड्स और पॉवरफुल एआई इमेजिंग से लेकर अपने प्योर डिस्प्ले तकनीक तक, सब कुछ नोकिया 7.2 को एक बेहतर डिवाइस बनाता है।

इसकी विशेषताओं की बात करें तो स्मार्टफोन में गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है।
(आईएएनएस)

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Nokia 7.2 , triple camera, PureDisplay, India

Mixed Bag

Ifairer