1 of 1 parts

मलाइका ने बताया मुहांसों की समस्या से निपटने का टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Aug, 2020

मलाइका ने बताया मुहांसों की समस्या से निपटने का टिप्स
मुंबई । मुहांसे आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं और यह एक ऐसी समस्या है जिसका सामना हममें से अधिकतर लोगों को करना ही पड़ जाता है। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इससे निपटने के लिए अपना ब्यूटी सीक्रेटस प्रशंसकों संग साझा किया है। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह इस घरेलू नुस्खे को अपनाने पर बात करती दिख रही है।
वह कहती हैं, थोड़ा सा दालचीनी का पाउडर लें, इसमें एक बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक शहद मिलाएं, फिर इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालें और अब आपका फेस पैक तैयार है। आंख और होंठ वाले हिस्से को छोड़कर पूरे चेहरे पर इसे बराबर लगाएं और 8-10 मिनट तक के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। चेहरे पर थोड़ी सी जलन महसूस हो सकती है, लेकिन फिक्र करने की कोई बात नहीं है, लेकिन अगर जलन ज्यादा हो, तो इसे तुरंत हटा लें।

इसके बाद वह कहती हैं, लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर मुहांसे काफी ज्यादा हैं, तो इस पर किसी डॉक्टर की ही सलाह लें।
(आईएएनएस)

#महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


Malaika Arora shares how to deal with acne breakouts, Malaika Arora, acne breakouts

Mixed Bag

Ifairer