सुन्दर त्वचा के गहरे राज को जानिये
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 July, 2014

गर्मियों के दिनों में धूप में बाहर आनेजाने की वजह से त्वचा झुलस जाती है और ब्लैक हेड्स यानी कालीकाली बुंदकी उभर आने की संभाावना बढ जाती है। ज्यादा गर्म मौसम, सूखी त्वचा को और ज्यादा सूखी और खुरदरी बना देता है। त्वचा पर तरह-तरह के दाग ओर प्रेकल्स उभर आते हैं। इसलिए गर्मी में रोजमर्रा के सौंदर्य की देखभाल के लिए, कुछ घरेलू तरीकों की मदद लेना बेहतर है-