बीते लम्हे : पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक, कियारा आडवाणी के लिए शानदार रहा साल 2025 

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Dec, 2025

बीते लम्हे : पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक, कियारा आडवाणी के लिए शानदार रहा साल 2025 
मुंबई। नए साल के आगमन में कम ही समय बचा है और हर कोई साल 2025 की यादों को याद कर नए साल के बेहतरीन होने की कामना कर रहा है। ये साल कियारा आडवाणी के लिए भी खास रहा है क्योंकि साल 2025 में उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सब कुछ शानदार रहा। 

अभिनेत्री ने भी साल 2025 की यादों को ताजा किया है। साल की शुरुआत ही अभिनेत्री की दो शानदार फिल्मों से हुई, जहां उन्होंने तमिल और हिंदी ऑडियंस को अपनी एक्टिंग से मंत्रमुग्ध कर दिया। साल की शुरुआत में ही उनकी तेलुगु-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर रिलीज हुई, जिसमें वे दक्षिण अभिनेता राम चरण के साथ नजर आई। फिल्म ने हिंदी और तमिल बेल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ओवरऑल कमाई के मामले में फिल्म पिछड़ गई। हालांकि फिल्म अभिनेत्री के लिए शानदार रही, क्योंकि आलोचकों तक ने उनके किरदार की तारीफ की। 

अभिनेत्री की दूसरी फिल्म रही वॉर-2, जहां उनके बोल्ड अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म में अभिनेत्री ने दो बड़े हीरो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। इसके अलावा, कियारा ने फैशन इवेंट मेट गाला में डेब्यू किया था, जहां उनके क्यूट बेबी बंप के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की गई थी। कियारा ने सिर्फ प्रोफेशनल लेवल पर ही नाम नहीं कमाया, बल्कि पर्सनल लेवल पर भी उनका प्रमोशन हो गया। 

अभिनेत्री ने इसी साल 15 जुलाई को बेटी सरायाह मल्होत्रा को जन्म दिया। बेटी के आगमन से उनकी पूरी दुनिया बदल गई। अब साल के आखिर में वे फिर साउथ के सुपरस्टार यश के साथ फिल्म टॉक्सिक कर रही हैं, जिसमें वे नादिया का किरदार निभा रही हैं। उनके किरदार का पहला पोस्टर रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोर रहा है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। कियारा ने साल 2026 को भी 2025 की तरह ही खास और यादगार बनाने की कामना जताई है। 

साल के आखिरी दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक शब्दों में बीते साल को याद करते हुए लिखा कि यह उनके लिए ऐसा साल रहा, जिसने उनके दिल को पहले से कहीं ज्यादा बड़ा कर दिया। यह साल नए अनुभवों का रहा, सीखने और खुद को बेहतर बनाने, निरंतर विकास और ढेरों आशीर्वादों से भरा रहा। साथ ही कियारा ने नए साल का खुले दिल से स्वागत करते हुए लिखा, हेलो 2026, मेरा दिल तुम्हारा स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। -आईएएनएस

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


Mixed Bag

Ifairer