दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग 2026 की विजेता, मंधाना जीत सकती हैं ऑरेंज कैप: आकाश चोपड़ा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Dec, 2025
नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है। लीग के चौथे संस्करण का विजेता कौन होगा, इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि आगामी सीजन दिल्ली कैपिटल्स जीत सकती है। चोपड़ा ने आरसीबी कप्तान स्मृति मंधाना के सबसे ज्यादा रन बनाने और ऑरेंज कैप का खिताब जीतने की संभावना भी जताई है।
आकाश चोपड़ा ने जियोस्टार पर कहा, मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स जीतेगी। उन्होंने बहुत अच्छी टीम बनाई है और वे तीनों बार फाइनल में पहुंचे हैं। उन्हें एक बार जीतने दो। चोपड़ा ने कहा, मुझे लगता है कि महिला प्रीमियर लीग 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी स्मृति मंधाना हो सकती हैं। ऑरेंज कैप जीतने की रेस में स्मृति मंधाना सबसे आगे हो सकती हैं और शायद जीत भी जाएं। उनके साथ, मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने वाली शेफाली वर्मा भी ऑरेंज कैप की एक मजबूत दावेदार हो सकती हैं।
उन्होंने कहा, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी दोनों महिला प्रीमियर लीग 2026 में बड़े अवॉर्ड जीत सकती हैं। मुझे लगता है कि दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतकर हैट्रिक लगा सकती हैं। वह अभी जिस फॉर्म में हैं, उन्हें कोई नहीं रोक सकता और मुझे यह भी लगता है कि जब से उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में अच्छा करना शुरू किया है, उनके ओवरऑल गेम में काफी सुधार हुआ है। यह फिर से उनका सीजन हो सकता है।
श्री चरणी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड जीत सकती हैं। उनका वर्ल्ड कप शानदार रहा और मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट की बेस्ट स्पिनर होंगी।
सीजन का पहला मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आकाश चोपड़ा ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के विजेता बनने की उम्मीद जताई। दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग के पिछले तीन सीजन का फाइनल खेली है। तीनों बार टीम उपविजेता रही है। इस बार जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में टीम पहला खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। -आईएएनएस
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं
उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...
गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में