फैशन स्टाइल बना लॉन्ग गाउन....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 May, 2018

आजकल फैशन में वेस्टर्न फ्रॉक या लॉन्ग गाऊन बहुत चलन में है। इनको डिजाइनर कई तरह के फैब्रिक और डिजाइन में बना रहे हैं। फैब्रिक के अनुसार इनके पैटर्न में और भी अधिक चैन किया जा रहा है। गाऊन को कई तरह के फैब्रिक से तैयार किया जाने लगा है। इस सीजन में फ्लोवर के साथ पत्तियों के प्रिंट सबसे ज्यादा चल रहे है। क्योंकि यह फ्रे श कलर सबसे ज्यादा आ रहे है। फ्रॉक फ्रॉक कई फैब्रिक में आने लगी हैं। ज्यादातर जॉर्जेट, शिफॉन, नेट में आती हैं।
-> महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
-> सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips