1 of 1 parts

HSSSC में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Dec, 2018

HSSSC में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचपीएसएससी) ने टीजीटी, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और अन्य रिक्त पडे 1720 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

पद का नाम : टीजीटी, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट।
पदों की संख्या : 1720 कुल पद।

आयु सीमा :
उम्मीदवार और 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के बीच उपयुक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क :
सामान्य के लिए 360 रुपए, वहीं एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए 20 रुपए और एचपी के भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

http://www.hpsssb.hp.gov.in/UploadFiles/74125.pdf

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


hpssc recruitment 2018, tgt, junior office assistant and other posts, govt jobs, latest govt jobs, himachal pradesh staff selection commission recruitment 2018, hpssc vacancy notification 2018, hpssc vacancy, career news in hindi, chamba news, chamba news in hindi

Mixed Bag

Ifairer