1 of 2 parts

आपके चेहरे की स्किन डैड को खत्म करेंगे ये टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Sep, 2018

आपके चेहरे की स्किन डैड को खत्म करेंगे ये टिप्स
आपके चेहरे की स्किन डैड को खत्म करेंगे ये टिप्स
धूप में बाहर निकलने और सही तरह से शरीर की देखभाल न करने से त्वचा की कोशिकाएं डेमज होने लगती है। शरीर के जिस हिस्से की स्किन डैड हो जाती है, वह जगह काली पड़ जाती है। इससे चेहरे की सुंदरता पर दाग लगता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग मॉश्चरराइजर और क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। इन से कई बार त्वचा ठीक होने की बजाए खराब होने लगती है क्योंकि केमिकल युक्त ये प्रॉडक्ट कई बार स्किन पर हानिकारक प्रभाव भी डालते हैं। ऐसे में आप घर में चीजों का इस्तेमाल करके भी डैड स्किन यानि मृत कोशिकाओं को हटा सकते हैं। 

एवोकाडो, ऑलिव ऑयल,शहद- डेड स्किन को हटाने से लिए एवोकोडो के बीजों का उपयोग कर सकते हैं। यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, शहद और एवोकाडो के बीजों का पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे, हाथों, गर्दन पर 10 मिनट लिए लगाएं। 

बेसन, दही और गुलाब जल -ऑयली स्किन के लिए बेसन बहुत फायदेमंद है। इसको लगाने से मुंहासे, ब्लैक हैड जैसी समस्याएं खत्म हो जाती है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच बेसन, पानी, दही या गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इससे चेहरे पर निखार आएगा।

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


आपके चेहरे की स्किन डैड को खत्म करेंगे ये टिप्स Next
Beauty Tips,Beauty Care,Make-Up tips

Mixed Bag

  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Fashion Tips: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश, इन ड्रेस को करें ट्राईFashion Tips: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश, इन ड्रेस को करें ट्राई
    न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए स्टाइलिश ड्रेस जरूरी है। यह आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है और आपको भीड़ से अलग बनाता है। स्टाइलिश......
  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

News

उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार
उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार

Ifairer