घर में पार्टी टाइम पनीर टिक्का पिज्जा के साथ
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Aug, 2018
   
        
        घर में पार्टी के मौके पर अपनों के लिए खास पनीर टिक्का पिज्जा बनाएं। 
स्वाद की रौनक सभी के चेहरे पर देखें और अपने लिए तारीफें बटोरें।		 
		 
		
बेस के लिए- 2 कप मैदा
2 बडे चम्मच जैतून का तेल
स्वादानुसार नमक
1 छोटा चम्मच चीनी और थोडा सा यीस्ट।
पिज्जा टॉपिंग के लिए-1 बारीक कटी शिमला मिर्च
1 बडा चम्मच पनीर छोटे क्यूब में कटे हुए
3 बडे चममच बेबी कॉर्न
1/2 कप पिज्जा सॉस
2 क्यूब्स
1 छोटा चम्मच हब्र्स धनिया
पोदीना और स्वादानुसार नमक।
बनाने की विधि...
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके