1 of 1 parts

ऑनर 8 अक्टूबर को भारत में 2 नए स्मार्टवॉच लॉन्च करेगा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Sep, 2020

ऑनर 8 अक्टूबर को भारत में 2 नए स्मार्टवॉच लॉन्च करेगा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर भारत ने अपने वियरेबल पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रहा है और इसके तहत यह 8 अक्टूबर को दो नए स्मार्टवॉच-वॉच ईएस और वॉच जीएस प्रो लॉन्च करेगा। इंडस्ट्री सोर्सेज के अनुसार ऑनर वॉच ईएस 10 हजार रुपये से कम कीमत का होगा जबकि वॉच जीएस प्रो की कीमत 20 हजार रुपये के करीब होगी।

बर्लिन में आयोजित आईएफए के दौरान ऑनर ने अपने दोनों स्मार्टवॉचेज को पेश किया था।

वॉच जीएस प्रो की बैटरी 25 दिनों तक चलेगी और इसमें डुअलस सेलेलाइट पोजीशनिंग सिस्टम्स लगे हैं।

यह फोन 100 से अधिक वर्कआउट्स को सपोर्ट करता है।

दूसरी ओर, ऑनर वॉच ईएस में 1.64 इंच एमोलेड डिस्प्ले है और यह 95 वर्कआउट मोड्स के साथ है। (आईएएनएस)

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Honor, smartwatches, India , Watch ES, Watch GS Pro . October 8

Mixed Bag

Ifairer