घरेलू उपचार से कपडों के जिद्दी दाग से पांए निजात
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Sep, 2018

कपडों के कुछ दाग
धोने में दूसरों की तुलना में ज्यादा मुश्किल होते हैं। सबसे जिद्दी दाग
स्याही, रक्त, कॉफी, तेल और जंग आदि होते हैं। इन दागों को हटाने के लिए यह
ध्यान में रखना जरूरी है कि एक दाग को हटाने के लिए जो चीज जरूरी है वह
दूसरे दाग के लिए ज्यादा जरूरी नहीं है।
स्याही का दागहेयर स्प्रे से दाग पर धीरे धीरे स्प्रे करें। पांच मिनट
के लिए इसको छोड दे और फिर धो दे। कपडे को ड्रायर में डालने से पहले दाग को
सही प्रकार से देख लें कि उसका कोई अंश छूट तो नहीं गया है, अन्यथा यदि
आपने दाग सहित उसे ड्रायर में डाल दिया तो ड्रायर कि गर्मी से वह दाग
परमानेंट रह जायेगा।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें