बेसन त्वचा को बनाएं खूबसूरत व बेमिसाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2017

अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हों और आप ब्लीच न करना चाहती हों, तो इसके
लिए भी बेसन काम कर सकता है। बेसन में थोडा सा नींबू का रस और पानी की कुछ
बूंदे मिलाकर उसका गाढा सा पेस्ट बनाए। प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से इस
पेस्ट को रगडें। फिर कुछ देर चेहरे पर लगे रहने के बाद जब वो सूख जाए तो
उसे धो लें।
#क्या सचमुच लगती है नजर !