ठंड में त्वचा को ड्राई होने से रोकने के आसान..
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Dec, 2014

ऎसा लोशन चुनें जो आपकी उम्र-विशेष व त्वचा की जरूरत के मुताबिक हो और जो धूप से सुरक्षा भी दे। बादाम कैस्टर एलोवेरा और जोजोबा ऑयल सर्दियों में खासतौर से स्किन को पोषण और नमी देते हैं। लोशनप की बजाय स्किन केयर क्रीम का यूज करेंए क्योंकि स्किन केयर क्रीम या ऑइंटमेंट स्किन की सतह के ऊपर सुरक्षात्मक आवरण बनाते हैं।