साथी से सुनना चाहते हैं आई लव यू, तो पहले एक नजर इधर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Dec, 2016

उन्हें देखते ही आपके मन की चाहतें गुनगुनाने लगती हैं, फिजा भीनी-भीनी महकने लगती है और पलभर में आपका दिल खुशी से झूम उठता है। आई लव यू यानी तीन जादुई शब्द, जिनकी एहमियत केवल प्रपोज करने तक नहीं होती बल्कि ये एक-दूसरे के प्रति प्यार जातने और रिश्ते को मजबूत बनाने का भी काम करते हैं। प्यार का इजहार करने व जताने के लिए ये तीन शब्द से बेहतर शब्द कोई नहीं हैं। लेकिन ये तीन शब्द का काम उस प्रपोज वाले दिन केवल प्रपोज करके खत्म नहीं हो गया था। बल्कि वो एक शुरूआत थी इन तीन शब्द को बार-बार बोलकर रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने की। इन तीन शब्द को बार-बार बोलना एक-दूसरे के प्रति कमिटेड होने की निशानी और एक-दूसरे का इंतजार करने का संकेत देता है।
-> 10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी