खुशियों की चाबी है `सिंगल` रहना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Mar, 2016

आज के टाइम में कोई भी सिंगल रहने में यकीन नहीं करता, सब को कोई ना कोई साथी चहिये जो उनके अकेलेपन का साथी बन सके। दरअसल लोग समझते हैं कि जीवन की ख़ुशी तब ही है जब आपके पास गर्लफ्रेंन्ड या बॉयफ्रेंड हो। लेकिन जनाब सिंगल रहने के अपनी अलग ही मजे हैं। ना कोई झंझट और ना ही कोई बवाल। अगर आप सिंगल हैं तो उदास होने की बजाए इन मुख्य बिन्दु को पढ़े और खुद को लकी महसूस करें-