किचन का डिजाइन हो वास्तु के अनुसार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Oct, 2017

महिलाओं का अधिकतम समय किचन में ही बीतता है। वास्तुशास्त्रयों के मुताबिक
यदि वास्तु सही न हो तो उसका विपरीत प्रभाव महिला पर, घर पर भी पडता है।
किचन बनवाते समय इन बातों पर गौर करें।
किचन की ऊंचाई 10 से 11 फीट होनी चाहिए और गर्म हवा निकलने के लिए
वेंटीलेटर होना चाहिए। यदि 4-5 फीट में किचन की ऊंचाई हो तो महिलाओं के
स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडता है।
किचन में सूर्य की रोशनी सबसे ज्यादा आए। इस बात का हमेशा ध्यान रखें। किचन
की साफ-सफ ई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इससे सकारात्मक व पॉजिटिव
एनर्जी आती है।
किचन हमेशा दक्षिण-पूर्व कोना जिसे अग्निकोण (आग्नेय) कहते है, में ही
बनवाना चाहिए। यदि इस कोण में किचन बनाना संभव न हो तो उत्तर-पश्चिम कोण
जिसे वायव्य कोण भी कहते हैं पर बनवा सकते हैं।
किचन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा प्लेटफ र्म हमेशा पूर्व में होना चाहिए और ईशान कोण में सिंक व अग्नि कोण चूल्हा लगाना चाहिए।
#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप