मालती चाहर ने अफवाहों पर दिया जवाबः बोलीं-अब मेरा नाम अमाल मलिक के साथ न जोड़ें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Dec, 2025

मालती चाहर ने अफवाहों पर दिया जवाबः बोलीं-अब मेरा नाम अमाल मलिक के साथ न जोड़ें
मुंबई। बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अक्सर अफवाहें और कयास नए किस्सों की तरह फैलते रहते हैं। लेकिन जब ये अफवाहें किसी व्यक्ति की निजी जिंदगी से जुड़ जाती हैं, तो यह परेशान करने वाली साबित होती है। ऐसा ही कुछ बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट रह चुकीं मालती चाहर के साथ हुआ। उनसे और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी तेज थीं।

इन अफवाहों को लेकर मालती ने मंगलवार को बयान जारी किया और सभी कयासों का खंडन किया। मालती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मेरे और अमाल के बीच कभी कोई रिलेशनशिप या शिप नहीं था। अमाल ने मुझसे सिर्फ मेरा नंबर लिया था और हम सिर्फ एक बार ही मिले थे। 

उन्होंने लिखा, इस एक मुलाकात के दौरान हमने कुछ निजी बातें साझा कीं और इसके बाद फोन पर संपर्क में रहे। इसके अलावा, हमारे बीच कोई और चीज नहीं हुई। जो कहानी मीडिया और सोशल मीडिया पर बनाई गई है, वह पूरी तरह झूठी है और अब इसे खत्म किया जाना चाहिए। मालती ने बिग बॉस 19 हाउस के दौरान की अपनी एक बात को भी स्पष्ट किया। 

उन्होंने कहा, शो में मैंने जो कहा था, बाहर की बातें नहीं करेंगे, तो इसका मतलब सिर्फ यह था कि हम निजी जानकारी को शो में साझा नहीं करेंगे। मालती ने कहा, शो से बाहर आने के बाद, मुझे जो बातें पता चली, वह बिल्कुल भी सही नहीं थीं। शो के दौरान अमाल ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कई बार बात की थी। मैंने उस समय सहानुभूति दिखाई और कोशिश की कि उन्हें किसी तरह का पछतावा न हो। मेरा इरादा सिर्फ मदद करना था, लेकिन इस मामले को किसी और तरह से देखा गया। 

उन्होंने कहा, अमाल का शो में यह कहना कि मैं उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही थी, सब झूठ था और अपमानजनक था। मेरे नाम के साथ झूठी कहानियां जोड़ने से व्यक्तिगत सम्मान को चोट पहुंच रही है। इसलिए सभी से अपील है कि अब मेरा नाम अमाल मलिक के साथ न जोड़ा जाए और अफवाहों को बंद किया जाए। -आईएएनएस

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


Mixed Bag

Ifairer