पर्सनैलिटी को निखारने के लिए 5 ब्राइडल कोर्स 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Dec, 2015
    
        
        आजकल दुल्हन से जुडे नए रिश्तेदारों की उम्मीदें पहले की तुलना में कहीं ज्यादा हैं। पहले शादी के बाद स्मार्ट, टैलेंटेड और वर्किग दुल्हन के रूप में किसी भी युवती का खरा उतरना बहुत मुश्किल लगता था, लेकिन ऎसी दुल्हन सभी लडकियां बनना चाहतीथीं। अब लडकिंयों की यह इच्छा पूरी कर हो समी है। इसके लिए उन्हें शादी बंधन में बंधन से कुछ महीने पहले से तैयारी करनी होगी। चाहे छोटा शहर हो या बडा शहर हर जगह शौर्ट टर्म ब्राइडल कोर्स हो रहे हैं, जिन्हें करके कोई भी लडकी दुल्हन बनने से पहले अपने व्यक्तित्व और रूप को खास बना सकती है। शादी के बाद नयी नवेली दुलA महीनों तक अप्सरा सी दिखें, घर के हर कोने में उसके रूप-गुण की चांदनी बिखरी हरें, उसकी बातों में घुली मिठास की घर तो घर, रिश्तेदार और आसपास के पडोस के सभी लोग तारीफ करते ना थके, वह कमाऊ हो, ताकि घर की आर्थिक रूप से सहायता भी कर सके, उसमें भरपूर कॉन्फिडेंस हो, जो कर काम में परफेक्शन दिखाए। यह सब ब्राइडल कोर्स से सम्भव हो सकता है।