चेहरे पर नूर लाने के 10 जादुई राज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Sep, 2017

चमकती और खूबसूरत त्वचा आप के स्वस्थ होने की निशानी होती है। अगर प्रदूषण या बदलते मौसम के कारण त्वचा की चमक फीकी पडने लगे तो ऎसे में आप थोडी देखभाल के जरिए अपनी त्वचाकी खोई हुई खूबसूरती वापस पा सकती है। प्रकृतिक चीजें जैसे-दही, टमाटर, सेब, स्ट्रोबेरी खास फल और ताजी पत्तियों में ही चेहरे पर नूर लाने का काम करते हैं। कई और भी बातें हैं, जो आपके सच्चे सौंदर्य को पूरी तरह उभारने में मदद करती हैं। तो बस इन ब्यूटी फूड्स को अपने डायट में शामिल करें।