नैचुरल सुंदरता का नाम है यामी गौतम... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Nov, 2017
    
        
        आपको बता दें कि यामी गौतम महज 20 साल की थीं जब वह मुंबई नगरी में आई। 
उन्होंने टेलीविजन शो चांद के पार चलो से छोटे पर्दे पर अपनी एक खास पहचान 
बनाई। गौरतलब है कि पंजाबी गर्ल यानी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत 
अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म विक्की डोनर से की थी हालांकि कि 
इससे पहले वो कन्नड, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, मलयालम आदि फिल्मों में भी 
शानदार अभिनय निभा चुकी हैं। 
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत