Women Fashion: मानसून के लिए बेस्ट पार्टी ड्रेस, पूरा लुक लगेगा अट्रैक्टिव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Aug, 2024
आजकल का ट्रेंड काफी बदल गया है फैशन के मामले में महिलाएं रोजाना नए-नए ड्रेस ट्राई करना पसंद करती हैं। अगर पर अभी किसी पार्टी के लिए तैयार होने वाली है तो कुछ ड्रेस के कलेक्शन देख लीजिए। आजकल पार्टी में ट्रेंडिंग ड्रेस में सीक्विन और ग्लिटर ड्रेस, ऑफ-शोल्डर और कोल्ड-शोल्डर ड्रेस, हाई-लो ड्रेस, जंपसूट, मेटलिक और शिमर ड्रेस शामिल हैं। ये ड्रेस एक अट्रैक्टिव स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देते हैं और पार्टी में एक अलग ही पहचान बनाते हैं। इन्हें एक्सेसरीज़ और हील्स के साथ पेयर करके एक पूरा पार्टी लुक बनाया जा सकता है।
मैक्सी ड्रेसमैक्सी ड्रेस की बात करें तो यह बहुत ही कंफर्टेबल ड्रेस है जो फर्श तक जाती है, जो एक स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देती है। ज्यादातर महिलाओं को इस समय मैक्सी ड्रेस बहुत पसंद आ रही है। पार्टी के लोग की बात करें तो आपको यह जरूर ट्राई करना चाहिए।
मिनी ड्रेसएक छोटी अट्रैक्टिव ड्रेस जो घुटनों से थोड़ी ऊपर होती है, जो एक महिला को बहुत पसंद आती है। आजकल पार्टी के ट्रेंड में मिनी ड्रेस बहुत ज्यादा चल रहा है अगर आप चाहे तो गोल्डन कलर का मिनी ड्रेस ट्राई कर सकती है।
शिफ्ट ड्रेसयह एक बहुत ही सिंपल और कंफर्टेबल ड्रेस है। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकती हैं ज्यादातर महिलाओं को यह पसंद आ रहा है। इस ड्रेस में आपको कई तरह के कलर्स और वैरायटी मिल जाते हैं उनका कपड़ा भी बहुत अच्छा होता है।
जंपसूटएक पैंट और टॉप का कांबिनेशन जो एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देता है। अगर आप कैजुअल पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो आपको जंपसूट जरूर ट्राई करना चाहिए। मानसून में किसी पार्टी को ज्वाइन कर रही है तो यह सबसे हल्की ड्रेस है।
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे