1 of 1 parts

संकेतो के माध्यम से करें शिशु से बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Nov, 2017

संकेतो के माध्यम से करें शिशु से बातें
जब आपका बच्चा इस दुनिया में अपने नन्हे कदम रखता है, तो उस समय वह सभी बातो से अनभिज्ञ होता हैं। कुछ समय बाद वह अपने ईर्द-गिर्द के माहौल को थोडा समझने लगता है। उस समय वह बोलनेमें सक्षम नही होता हैं। तब आप अपने शिशु को सांकेतिक भाषा से अवगत करा सकते हैं। लगभग सभी मातांए अपने शिशु से सांकेतिक भाषा में बात करने की कोशिश करती हैं जैसे- हाथ हिलाकर बॉय करना, फ्लाईग किस देना इत्यादि। लेकिन उन में से बहुत कम होती हैं जो अपने शिशु को सांकेतिक भाषा सिखाने का प्रयास करती हैं। जब तक आपका शिशु ठीक तरीके से बोलना नही सीख जाता तब तक आप सांकेतिक भाषा के माघ्यम से उसकी भावनाओ को ज्यादा अच्छी तरह से समझ सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं की किस तरह आप अपने शिशु को सांकेतिक भाषा सिखा सकती हैं।
पहले स्वय सीखें-
आपके शिशु को सांकेतिक भाषा सिखाने से पहले आपको भी इसका ज्ञान होना आवश्यक हैं। आप इसकी शुरूआत अपने शिशु की आघारभूत जरूरतों से कर सकती हैं जैसे- "मम्मी" , "पानी" , "बोतल" , "दूघ" इत्यादि।
घ्यान रखे कि आपके घर में सभी लोग एक ही प्रकार के संकेतो का प्रयोग करें। जैसे-यदि आप "बोतल" के लिए किसी संकेत का प्रयोग करती हैं और आपके पतिदेव उसी शब्द के लिए किसी दूसरे संकेत का प्रयोग करेगें तो आपका शिशु उसे नही सीख पायेगा क्योकि वह अलग-अलग संकेतो से भ्रमित हो जायेगा और आपके सभी प्रयास व्यर्थ हो जायेंगे।अत: यह सुनिश्चित कर लें कि आपके घर में सभी लोग एक तरह के संकेतो का प्रयोग करें।
छोटे स्तर से शुरूआत करें -
प्रारंभिक स्तर पर आप बेसिक शब्दो के लिए ही संकेतो का प्रयोग करें। यदि आप सभी शब्दो के लिए संकेतो का उपयोग करेंगी तो आपका शिशु उसे समझनहीं पायेगा। अत: आप उसे घीरे-घीरे संकेतो से परिचित करायें।
आप उसे प्रारंभिक स्तर पर ऎसे संकेत सिखाएं जो वह आसानी से सीख सके। छोटे-छोटे संकेतों को आपका शिशु आसानी से और जल्दी सीख पायेगा। इसलिए आप छोटे संकेतो से शुरूआत करें तो बेहतर होगा।इस तरह से आपके शिशु के लिए संकेत सीखना आसान हो जायेगा।
अपनी दिनचर्या में शामिल करें -
जब आपका शिशु छोटे-छोटे संकेतों को सीख जाएं तो  आप उसे थोडे कठिन संकेत सिखाना शुरू करें। इन संकेतो को आप अपनी दिनचर्या में शामिल करें और उसे अपनी आदत बनाएं।
यदि आप इन संकेतो को अपने शिशु के साथ नियमित या रोजाना प्रयोग नही करेंगी तो आपका शिशु इन्हे नहीं सीख पायेगा। जैसे- आप जब भी अपने शिशु को दूघ दें,तो हमेशा उसको संकेत में समझाने की कोशिश करें। जब भी आप अपने शिशु से संकेतों में बात करें,तो आपकी नजरें उसकी आँखो की तरफ होनी चाहिए। इससे आपके बच्चो का घ्यान आप की तरफ रहेगा। जब आप ऎसा रोजाना करेंगी तो आपका शिशु जल्द ही आपके संकेतो और कार्यकलापो को समझने लग जायेगा।
नये संकेतो को जोडे-
आपको प्रत्येक 2-3 सप्ताह में उसे नये संकेतो से अवगत कराना चाहिए। आपका शिशु 2-3 सप्ताह में उन संकेतो को सीख जायेगा। एक शिशु को थोडे संकेत सीखने में इतना वक्त तो लग ही जाता है।
इसके बाद घीरे-घीरे आप उसे ऎब्सट्रेक्ट संकेतो से अवगत करायें। जैसे- उसके हाथ में कोई भी वस्तु देकर उससे वापस मांगे या उसे खडा होने के लिए संकेत में कहे इत्यादि।
भावो या बॉडी लेंग्वेज के माघ्यम से -
आप अपने शिशु को खेल-खेल में भी बहुत से संकेत सिखा सकती हैं। जैसे आप उससे रूठने का,गुस्सा होने का या डरने का अभिनय कर सकती हैं। आप अपने चेहरे के भावों से उसे काफी सिखा सकती हैं।
चित्रो का प्रयोग करें -
आप अपने शिशु को चित्रो के माघ्यम से भी सांकेतिक भाषा सिखा सकती हैं। चित्र रंगीन और आकर्षक होने चाहिए, जिससे कि आपका शिशु उसकी तरफ आकर्षित हो सके। जैसे किसी "पार्क" का चित्र या किसी "कार्टून" का चित्र जिसमें अलग अलग भाव हो। इस माघ्यम से भी आपका शिशु जल्दी सीख पायेगा।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


with the help of actions talk with baby, talk with baby,

Mixed Bag

  • चेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीनचेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीन
    चेहरे पर जमा हो गई गंदगी को साफ करना बहुत जरूरी है। जब हम अपने चेहरे को नियमित रूप से नहीं धोते हैं या सही तरीके......
  • Parenting Tips: अपने बच्चों को इस तरह बनाएं क्लास टॉपर, इन तरीकों से करें मोटिवेटParenting Tips: अपने बच्चों को इस तरह बनाएं क्लास टॉपर, इन तरीकों से करें मोटिवेट
    बच्चों को क्लास टॉपर बनाने के लिए मोटिवेशन बहुत जरूरी है। जब बच्चे मोटिवेटेड होते हैं, तो वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं। मोटिवेशन बच्चों को आत्मविश्वास दिलाता है और उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। जब बच्चे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं, तो वे अपने अध्ययन में अधिक रुचि लेते हैं और अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं। मोटिवेशन के बिना, बच्चे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में असमर्थ हो सकते हैं और उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है। मोटिवेशन के द्वारा बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।...
  • इन वजहों से मुरझा जाता है आपके घर का तुलसी का पौधा, बिल्कुल ना करें ये गलतियांइन वजहों से मुरझा जाता है आपके घर का तुलसी का पौधा, बिल्कुल ना करें ये गलतियां
    तुलसी का पौधा एक पवित्र और उपयोगी पौधा है, जो हमारे घरों में आसानी से उगाया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी तुलसी का पौधा मुरझा जाता है, जिसके कई कारण हो सकते हैं। इसकी देखभाल न करना, पानी की कमी या अधिकता, और धूप की कमी जैसे कारणों से तुलसी का पौधा मुरझा सकता है। जब तुलसी का पौधा मुरझा जाता है, तो यह न केवल इसकी सुंदरता को प्रभावित करता है, बल्कि इसके औषधीय गुणों को भी कम कर सकता है। इसलिए, तुलसी के पौधे की देखभाल करना बहुत जरूरी है ताकि यह स्वस्थ और हरा-भरा बना रहे।...
  • दुल्हन हाथों पर लगा रही हैं मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान, ना करें ऐसी गलतीदुल्हन हाथों पर लगा रही हैं मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान, ना करें ऐसी गलती
    दुल्हन के हाथों पर मेहंदी का रंग गहरा और आकर्षक होना एक महत्वपूर्ण पहलू है, खासकर शादी जैसे विशेष अवसर पर। मेहंदी न केवल सौंदर्य को बढ़ाती है, बल्कि यह एक पारंपरिक और सांस्कृतिक प्रतीक भी है। मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा, उतना ही अधिक सौभाग्य और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, दुल्हनें अक्सर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए विभिन्न घरेलू उपायों का सहारा लेती हैं। इन घरेलू उपायों को अपनाकर दुल्हनें अपने हाथों पर मेहंदी का रंग गहरा और आकर्षक बना सकती हैं। ये उपाय न केवल मेहंदी का रंग बढ़ाते हैं, बल्कि त्वचा को भी स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। इसलिए, शादी के अवसर पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए इन उपायों को जरूर आजमाएं।...

Ifairer