1 of 1 parts

सर्दियों में क्यों हाथ और पैरों की उंगलियों में हो जाती है सूजन! जानें कैसे मिलेगी राहत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Dec, 2025

सर्दियों में क्यों हाथ और पैरों की उंगलियों में हो जाती है सूजन! जानें कैसे मिलेगी राहत
नई दिल्ली । सर्दियों की शुरुआत से ही स्किन और बालों से जुड़ी दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। ज्यादा सर्दी होने पर हाथ और पैरों की उंगलियां सूजने लगती हैं, जिसमें दर्द के साथ-साथ खुजली भी होने लगती है। ऐसे में जुराब पहनना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन सर्दियों में हाथ और पैरों की उंगलियां क्यों सूजने लगती हैं? हम आपको इसके कारण और उपाय दोनों बताएंगे, जिससे आप जल्दी ही परेशानी से पीछा छुड़ा सकते हैं।
सर्दियों में हाथ और पैरों की उंगलियों के सूजने के कई कारण हैं, जिनमें रक्त का संचार कम होना, पैरों और हाथों की उंगलियों के आस-पास तरल जमा होना, शरीर में पानी की कमी होना, शारीरिक गतिविधियों का कम होना, शरीर में सोडियम की मात्रा का बढ़ जाना, रक्त वाहिकाओं का सिकुड़ना और रक्त वाहिकाओं में सूजन आना शामिल है। छोटी सी दिखने वाली ये परेशानी चलने-फिरने में भी दिक्कत देने लगती है।

आयुर्वेद में सर्दियों में हाथ और पैरों की उंगलियों में होने वाली सूजन को कम करने के उपाय बताए गए हैं। पहला है फिटकरी। फिटकरी में सूजन को कम करने के लिए गुण होते हैं। गर्म पानी में फिटकरी मिलाकर प्रभावित हिस्से को कुछ समय तक डुबोकर रखें और बाद में गर्म सरसों के तेल में नमक मिलाकर लगाएं। यह सूजन को कम करने के अलावा, खुजली में भी राहत देता है।

दूसरा, सर्दियों में नमक का सेवन कम करें और पानी ज्यादा पीएं। शरीर में पानी की कमी और सोडियम की अधिक मात्रा सूजन का कारण बनती है। इसलिए नमकीन की जगह तिल और गुड़ का सेवन करें।
तीसरा, अगर सूजन बहुत ज्यादा है तो सरसों के तेल में हल्दी और शहद मिलाकर लेप तैयार करें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे धीरे-धीरे सूजन कम हो जाएगी और दर्द में भी आराम मिलेगा।
चौथा, सर्दियों में पैरों को ढककर रखें और बाहर से घर के अंदर आने पर अपने हाथों और पैरों को धीरे-धीरे गर्म होने दें। अचानक तापमान परिवर्तन रक्त वाहिकाओं को प्रभावित कर सकता है और सूजन में बढ़ोत्तरी होती है। पांचवा, घर के अंदर हों या बाहर, शरीर के तापमान को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त कपड़े पहनें। इससे सूजन को रोकने में मदद मिल मिलेगी।
--आईएएनएस

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


winter,swell,fingers,toes

Mixed Bag

News

रॉकिंग स्टार यश की 9वीं शादी की सालगिरह पर राधिका पंडित का सबसे प्यारा मैसेज
रॉकिंग स्टार यश की 9वीं शादी की सालगिरह पर राधिका पंडित का सबसे प्यारा मैसेज

Ifairer