1 of 1 parts

Vastu Tips: जान लीजिए पैसों से जुड़ा वास्तु नियम, सड़क पर गिरा पैसा उठाना शुभ या अशुभ !

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Aug, 2024

Vastu Tips: जान लीजिए पैसों से जुड़ा वास्तु नियम, सड़क पर गिरा पैसा उठाना शुभ या अशुभ !
अक्सर जब हम कहीं काम से बाहर निकलते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि सड़क पर चलते हुए हमें कुछ पैसे गिरे हुए मिल जाते हैं, यह सिक्का और नोट कुछ भी हो सकता है ऐसे में मन में उलझन आती है कि क्या इसे उठाएं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इन्हें उठा लेते हैं और अपने पास रख लेते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे उठाकर गरीब लोगों को दे देते हैं जिन्हें उनकी जरूरत होती है या फिर मंदिर में दान भी कर देते हैं। लेकिन सवाल यह मन में आता है कि क्या सड़क पर गिरे हुए पैसे उठाने चाहिए या नहीं ? वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार यदि सड़क पर पैसे पड़े हो तो इसे उठाना शुभ माना जाएगा या अशुभ।
ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्रा शास्त्री के मुताबिक देखा जाए तो धन को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है ऐसे में यदि आपको सड़क पर पैसे गिरे हुए मिल रहे हैं तो देखकर नजरअंदाज करना माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। ऐसे में पैसों पर नजर पड़ने के साथ ही इसका अनदर नहीं करना चाहिए आपको इन पैसों को जरूरतमंद व्यक्ति को दे देना चाहिए।

आपको बता दे की सड़क पर गिरे हुए पैसे आमतौर पर सिक्के का मिलना शुभ माना जाता है वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार देखा जाए तो यदि सड़क पर सिक्का गिरा हुआ मिल रहा है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपको प्राप्त है। इसके अलावा आप पूरी मेहनत के साथ कोई कार्य करते हैं तो उसमें आपको सफलता मिलती है।

पंडित ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जब सड़क पर पैसा गिरा हो तो इसका अलग-अलग मतलब होता है घर से निकलते हैं तो पैसे देखना या जब आप घर जाते हैं तो पैसे ढूंढना। यदि आप घर से निकल रहे हैं और पैसा दिख जाए तो ऑफिस में रख दीजिए या फिर किसी मंदिर में दान दे दीजिए मिले हुए पैसे को खर्च न करें।

#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Vastu Tips, Know the Vastu rules related to money, is it auspicious or inauspicious to pick up money fallen on the road!

Mixed Bag

  • Beauty Tips :  क्या आप भी सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हैं…घर पर ही बनाएं नेचुरल स्क्रबBeauty Tips : क्या आप भी सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हैं…घर पर ही बनाएं नेचुरल स्क्रब
    सर्दियों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है और त्वचा को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता। ऐसे में बॉडी एक्सफोलिएशन यानी त्वचा की सफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है। नेचुरल बॉडी स्क्रब सर्दियों में बेहद फायदेमंद साबित होता है, जिसे आप घर पर भी बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।...
  • Beauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमकBeauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमक
    आयुर्वेद और वैज्ञानिक शोध दोनों ही पपीते को त्वचा की नमी बनाए रखने और सेहत सुधारने में सहायक मानते हैं। पपीता में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, और ई मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं। विटामिन ए त्वचा की कोशिकाओं पर काम करता है और ऊतकों को मजबूत बनाता है। विटामिन सी प्राकृतिक रूप से त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है और उसे कोमल व चमकदार बनाता है।...
  • नींद में खलल से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, इन पांच आदतों को तुरंत सुधार लेंनींद में खलल से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, इन पांच आदतों को तुरंत सुधार लें
    जब नींद पूरी होती है, तो हम अगले दिन तरोताजा और फोकस्ड महसूस करते हैं, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारी नींद की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करती हैं। छोटे-छोटे बदलाव करके हम इन गलतियों से बच सकते हैं।...
  • Beauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगारBeauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगार
    एक्सपर्ट ने एक महत्वपूर्ण स्टडी का जिक्र करते हुए बताया कि इस अध्ययन में पाया गया कि ये पोषक तत्व आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं। छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर आंखों को होने वाली बड़ी दिक्कतों से आसानी से बचाया जा सकता है। खास तौर पर ल्यूटीन और जेक्सैंथिन जैसे दो पोषक तत्व आंखों के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच का काम करते हैं। ये नीली रोशनी और हानिकारक किरणों को फिल्टर करके आंखों को नुकसान से बचाते हैं। लापरवाही करने से इनकी कमी हो सकती है।...

Ifairer