जानिये:शाहरूख खान की कुछ अनजानी बातों के बारे में 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Oct, 2016
    
        
        आपको बता दें कि शाहरूख और गौरी की प्रेम कहानी
 किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। आपको बता दें कि शाहरूख गौरी की पहली 
मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई, उस वक्त शाहरूख खान 19 के और 
गौरी 14 साल की थी। वहीं शाहरूख ने गौरी को पहली बार देख और गौरी से डांस 
के लिए पूछा पर गौरी ने यह कहकर इंकार कर दिया कि वो अपने बॉयफेंड का 
इंतजार कर रही हैं। जबकि वो अपने भाई का इंतजार कर रही थी। पर शाहरूख ने 
हार नहीं मानी और फिल्मी हीरो की तरह वे गौरी से मिलने के नये-नये बहाने से
 मिलते रहे, वहीं क्या गौरी भी फिल्मी हीरोइन की तरह शाहरूख की बातों, 
स्टाइल, हाजिरजवाबी से आकर्षित हो गयी।