कुछ अनकहीं बातें मंदाकिनी के बारे में.... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 July, 2017
    
        
        1994 में इंडिया में कुछ तस्वीरें अचाकन सुर्खियों में 
बटोरने लगी कि शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम की थी। जहां डॉन दाऊद और 
अभिनेत्री मंदाकिनी साथ में बैठे नजर आ रहे थे। अब तक मंदाकिनी की 
अंडरवल्र्ड के साथ नजदीकियां महज अफवाह थी लेकिन इन फोटोज के बाद मोनो पूरी
 कहानी जाहिर ही कर दी। ये तस्वीरें दोनों की करीबी का इशारा कर रही थीं। 
उस दौर के न्यूज पेपर्स में इन तस्वीरों के साथ दोनों के रिलेशन की खबर 
जमकर छापी गई। कई सवाल थे। क्या वाकई मंदाकिनी जैसी कामयाब अभिनेत्री का 
अंडरवल्र्ड डॉन के साथ करीबी रिश्ता था। क्या वो दाऊद के बारे में और कुछ 
जानती थी। इन तस्वीरों के आने के बाद तो ये खबरें तक छपी की दाऊद ने 
मंदाकिनी से शादी भी कर ली थी। हाला इस अभी तक इस बात का कोई सबूत सामने 
नहीं आया। लेकिन दाऊद के साथ तस्वीरे से उठे इस पूरे शोर के बीच मंदाकिनी 
खुद एक गुमानम जिंदगी में जी रही हैं। लेकिन अभिनेत्री मंदाकिनी लंबे वकत 
तक गुमशुदा रहीं। बडे दिनों बाद खबर आई कि मंदाकिनी ने किसी डॉक्टर से शादी
 कर ली और हिमाचल में कहीं रहती हैं। 		 
		 
		
#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips