जानिए:करन सिंह ग्रोवर की कुछ अनसुनी बातों के बारे में  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Feb, 2017
    
        
        2004
 से 2006 के मध्य तक वे भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री बरखा बिष्ट के साथ थे जो
 ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ में उनकी सह कलाकार थी। उनकी सगाई भी हो गयी थी पर
 2006 के मध्य में उनमें दरार आ गयी। अप्रैल 2007 में उन्होंने लोकप्रिय 
टीवी अभिनेत्री श्रद्धा निगम के साथ डेटिंग शुरू की। 2 दिसम्बर 2008 में इन
 दोनों ने गोवा के एक गुरूद्वारे में शादी कर ली। यह समारोह एक व्यक्तिगत 
मामला था। करन सिंह जिन्होंने मिले जब हम तुम में उदय की भूमिका निभाई है 
वो करन के वास्तविक जीवन में चचेरे भाई है। करन स्वास्थ्य को लेकर बहुत 
जागरूक है और व्यायामशाला में नियमित रूप से काफी अभ्यास करते हैं। उन्हें 
टैटू बहुत पसंद है और उनके चार टैटू है।
-> गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...